मेरठ 28 मार्च। दोपहर इंचैली क्षेत्र में 25 हजार के इनामी बदमाश इसरार को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया। मुठभेड़ में गोली लगने से घायल इसरार को पुलिस ने अस्पताल में भर्ती कराया है। उसका साथी मौके से भग गया पुलिस पूरे इलाके में काॅम्बिंग कर उसे तलाश रही है।
आज दोपहर पुलिस को सूचना मिली की एक शातिर अपराधी अपने साथी के साथ किसी वारदात की फिराक में इंचैली क्षेत्र में घूम रहा है। पुलिस ने तलाश शुरू की तो फिटकरी मोड़ पर इसरार अपने साथी के साथ मोटरसाइकिल से जाता दिखा। रोकने पर उसने गोली चला दी।
जवाबी कार्रवाई करते हुए पलिस ने उसे पकड़ लिया जबकि उसका साथी बाइक छोड़ कर भाग गया। पुलिस आसपास सर्च अभयान चला रही है, लेकिन अभी तक उसके साथी का पता नहीं चला है। बताते चले कि मेरठ जिले में अब तक 33 एनकाउंटर हो चुके हैं, इनमें। 4 बदमाश ढेर हुए बाकी को पुलिस ने जेल भेज दिया।