मेरठ 4 अक्टूबर। वेस्ट एंड रोड स्थित जीटीबी स्कूल में गत रात्रि को शाम 6 बजे से प्रभु इच्छा तक श्री श्याम वंदना महोत्सव बड़े ही धूमधाम के साथ मनाया गया। पूरे धार्मिक रितिवाज के साथ शुरू हुए इस महोत्सव का शुभारंभा भाजपा कैंट विधायक सत्यप्रकाश अग्रवाल व जिलाधिकारी समीर वर्मा, एसएसपी मंजिल सैनी सहित भारी तदाद में भक्तों की उपस्थिति में किया गया।
पूर्व पार्षद जननेता दिनेश गोयल तथा वार्ड 6 से छावनी परिषद की सदस्य मंजू गोयल, गौरव गोयल एडवोकेट के द्वारा आयोजित श्याम वंदना महोत्सव समारोह में संजीव जैन सिक्का, आरती अग्रवाल, नीना जायसवाल, सुनील वाधवा, बीना वाधवा, रोहित जाटव, संतोष गुप्ता, संजय गुप्ता, सूरज एवं पिंकी गुप्ता, मुदित, महमा बंसल आदि मौजूद बताए गए। देर रात तक चले समारोह में भक्तों ने जमकर भक्ती रस में गौते लगाए। इस अवसर पर विष्णु दत्त शर्मा, प्रमोद गर्ग, सुरेंद्र सिंदू, गौरव गोयल, विशाल गुप्ता, रूपेश श्रीवास्तव, आकाश गोयल आदि विशेष रूप से मौजूद रहें।
धूमधाम से संपन्न हुआ श्री श्याम वंदना महोत्सव
loading...