मेरठ 7 मई। वीर खालसा दल उप्र के तत्वाधान में सिख पारिवारिक जान पहचान समागम 1 एवं 2 अक्टूबर को आयोजित किया जायेगा। इस संदर्भ में आयोजित प्रेस वार्ता में प्रदेश महासचिव सरदार जगमीत सिंह मीत ने बताया की गुरूतेग बहादुर पब्लिक स्क्ुल में सिखों का पारिवारिक जानपहचान समागम आयोजित किया जायेगा जिसमें सिख युवक युवती के परिवारों के बीच आपसी जानपहचान करवायी जायेगी।
प्रेसवार्ता में सरदार मनजीत सिंह कोछड़, सरदार हरदेव, मनजीत सिंह चड्डा, मोहन सिंह, तजेन्द्र सिंह, रंजीत सिंह, महेन्द्र सिंह, देवेन्द्र सिंह, जसबीर सिंह, इंद्रजीत सिंह आदि मौजूद रहे।
loading...