मेरठ 14 सितंबर।गत 11 सितंबर को शिवा उर्फ भोलू पुत्र रणवीर निवासी नबीपुर थाना इचैली जो अपने स्कुल से पढ़कर अपने घर आ रहा था।उसी दौरान अज्ञात बदमाशों नें उसका अपहरण कर नगलासाहु के जंगल में गोली मार के हत्या कर दी थी।
इस संदर्भ में आयोजित प्रंेस वार्ता में जानकारी देते हुए एसएसपी मंजिल सैनी ने कहा की इस हत्याकांड में शामिल अशरफ उर्फ काला निवासी नंगलासाहु,ब्रिजेन्द्र निवासी सोना, सुमित ,अजय,और नीटू ,आशीष निवासी लालपुर को गिरफ्तार किया गया है।एसएसपी ने कहा की इन अभियुक्तों से पुछ – ताछ जारी है।
loading...