Tuesday, September 17

सोशल मीडिया एसोसिएशन का समारोह! फिल्म अभिनेता गिरीश थापर होंगे एसएमए की बंबई शाखा के अध्यक्ष, एक्टर कबीर सिंह का मनाया जन्मदिन सीए संजय रस्तौगी आदि का किया सम्मान

Pinterest LinkedIn Tumblr +

मेरठ, 07 अक्टूबर (विशेष संवाददाता) सोशल मीडिया एसोसिएशन एसएमए के संस्थापक फिल्म अभिनेता लेखक प्रोडयूसर कबीर सिंह का आज वेस्ट एंड रोड स्थित रूबरू रेस्टोरंेट में केक काटकर जन्मदिन मनाया गया तथा एसएमए के 670 लाख व्यूज वाले अभिनेता गिरीश थापर का सम्मान और अभिनंदन दुपपटटा ओढ़ाकर और माला पहनाकर बुके भेंट कर किया गया। आज दिन में लगभग डेढ़ बजे रूबरू रेस्टोरंेट में कौमी एकता संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष भाजपा, व व्यापारी नेता संदीप गुप्ता ऐल्फा द्वारा आयोजित अभिनंदन व सम्मान कार्यक्रम में जाने माने सीए और उद्योगपति संजय रस्तौगी का भी एसएमए की सदस्यता ग्रहण करने पर अभिनंदन किया गया।

इस मौके पर मौजूद ऑल इंडिया न्यूज पेपर एसोसिएशन आईना के राष्ट्रीय अध्यक्ष, रवि कुमार बिश्नोई, मजीठियां बोर्ड यूपी के पूर्व सदस्य सोशल मीडिया एसोसिएशन एसएमए के राष्ट्रीय महामंत्री अंकित बिश्नोई, एसएमए के सदस्य उद्योगपति विजय गुगलानी, अन्नपूर्णा ट्रस्ट के संस्थापक महामंत्री श्री ब्रजभूषण गुप्ता, मान्यता प्राप्त पत्रकार दीप जैन प्रदीप तथा मास्टर अविराज बिश्नोई आदि ने एसएमए ग्रुप में शामिल हुए नए सदस्यों को माला पहनाकर उनका स्वागत किया। सीए संजय रस्तौगी ने कहा कि एसएमए की प्रगति और इसका क्षेत्रफल व सदस्यता बढ़ाने में वो हर संभव सहयोग करेंगे।

इस मौके पर अंकित बिश्नोई द्वारा इस माह बने सदस्यों वरिष्ठ आयकर अधिवक्ता केके गर्ग, विद्या नॉलेज पार्क के चेयरमैन प्रदीप जैन, पूर्व बैंक अधिकारी अरूण गुप्ता, वरिष्ठ राजनेता राजकेसरी, रेडक्रास सोसायटी के पूर्व चेयरमैन अजय मित्तल, रालोद के राष्ट्रीय कॉर्डिनेटर पूर्व सूचना कार्यवाहक उपनिदेशक सुरेंद्र शर्मा, आर्किटेक्टर अभिषेक जैन तपन जैन का भी आभार जताया गया। इस अवसर पर दीप जैन व ब्रजभूषण गुप्ता ने सभी का आभार व्यक्त किया और कहा कि एसएमए से समझदार बच्चों को भी जोड़ा जाए जिससे भविष्य में इसके कौन सी व्यवस्था को अपनाना है यह उन्हें भी पता रहे।

इस अवसर पर लगभग 400 फिल्म टीवी सीरियल वेब सीरीज और एड फिल्मों में भूमिका निभा चुके गिरीश थापर को सोशल मीडिया एसोसिएशन एसएमए की बंबई शाखा का चेयरमैन सर्वसम्म्तिि से बनाते हुए रवि कुमार बिश्नोई ने आशा व्यक्त की कि वो सपनों की आर्थिक नगरी में सदस्य संख्या बढ़ाने और मुबई शाखा का गठन करने में जल्द सफल होंगे।

Share.

About Author

Leave A Reply