Sunday, September 15

सोशल मीडिया एसोसिएशन ने किया अन्नपूर्णा ट्रस्ट के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों का सम्मान

Pinterest LinkedIn Tumblr +

मेरठ 25 अगस्त – जनपद की समाजसेवा चिकित्सा और धार्मिक क्षेत्रों में निस्वार्थ भाव से सक्रिय अन्नपूर्ण चेरीटेबल  ट्रस्ट समिति के बीते दिनो सम्पन्न हुए चुनाव में श्री सुरेश चंद गुप्ता को संरक्षक श्री ब्रजभूषण गुप्ता संस्थापक अध्यक्ष व उपध्यक्ष के रूप में मुकेश अग्रवाल ,विजय भाटिया, महामंत्री अतुल अग्रवाल, मंत्री अनिल अग्रवाल ,जुगल किशोर एवं कोषाध्यक्ष राज केसरी व सह  कोषाध्यक्ष अशोक गर्ग सदस्य सुनील सिंघल नीलु ,मैनेजर नितिन गुप्ता तथा सुशीला जी का साफाऔर दुपट्टा पहनाकर व श्यामा   तुलसा का पौधा भाईंट कर उनका स्वागत व नागरिक अभिनंदन किया गया ।

तालियो की गडगडाहट के बीच शुरू हुए स्वागत समारोह में एस एम ए की महिला जिला इकाई की कार्यवाहक अध्यक्ष सुषमा सवेरा ने अपना एक गीत सुनकर सभी की वाह वाही लूटी ।

इस मौके पर श्री ब्रजभूषण गुप्ता ,हर्षवर्धन बिट्टन,चौधरी यशपाल सिंह, भाजपा नेता अंकित चौधरी , रलोद के राष्ट्रीय मीडिया सचिव सुरेन्द्र शर्मा  आदि ने अपने सारगर्भित संबोधन में सोशल मीडिया द्वारा किए गए आयोजन और अन्नपूर्णा के कर्यों की मुक्त कंठ से प्रशंसा की गयी लगभग 2 घंटे चले समारोह में फिल्म अभिनेता गिरीश थापर ,एस एम ए के राष्ट्रीय सचिव और फिल्म अभिनेता कबीर सिंह सहित अजय मित्तल , प्रशांत कौशिक , नरेंद्र जैन , विजय जैन, वंश मित्तल, रिंकू , पवन बंसल , गौरव गोयल आदि की उपसतिथी में हुए समारोह में एस एम ए के संस्थापक अध्यक्ष रवि कुमार बिशनोई आदि मौजूद रहे । समारोह का सफल संचालन राष्ट्रीय महामंत्री अंकित बिशनोई द्वारा किया गया ।

Share.

About Author

Leave A Reply