मेरठ 22 मई। नवनियुक्त नगर मजिस्ट्रेट श्री सुरेंद्र कुमार सिंह द्वारा बीते दिनों अपने पद का कार्यभार संभालने के साथ साथ आने वाले प्रमुख नागरिकों, समाजसेवियों तथा जनप्रतिनिधियों व शिक्षाविदों से तालमेल बैठाने का काम भी प्राथमिकता से किया जा रहा है। आज कलक्ट्रेट स्थित अपने कार्यालय में उन्होंने जहां सरकारी कार्याें का निस्तारण किया वहीं मिलने आए शिक्षाविद विद्यानाॅलेज पार्क के मालिक सौरभ जैन समाजसेवी संजय जैन, सरबजीत कपूर, मोहित जैन आदि से जहां उनकी कुशलता पूछी वही शहर से संबंध जानकारियां भी प्राप्त की। चित्र में नागरिकों से सदभावनापूर्ण माहौल में बातचीत करते नगर मजिस्टेªट नजर आ रहे है।
loading...