मेरठ 3 नवंबर। शहर को जाम व अतिक्रमण मुक्त करने के लिये पुलिस प्रशासन पूरी तरह सतर्क दिखाई देने लगा है। तो वहीं दूसरी ओर यातायात माह के मददे नजर एसपी ट्रफिक संजीव वाजपेई के नेतृत्व में कचहरी, जिला सहकारिता बैंक व आरजी कालेज के पास जबरदस्त चेकिंग अभियान चलाया। इस बीच पुलिस ने रोड पर खड़े आड़े तिरछे वाहनों को जब्त किया तो कुछ के चालन काटकर वाहन के शीशे पर चस्पा कर दिया।
वहीं दूसरी ओर पुलिस के इस अभियान का विरोध करते हुए अधिवक्ताओं ने पुलिस को तानाशाही रवैया बता डाला। इस बीच अधिवक्ताओं व पुलिस के बीच तीखी झड़प भी हुई मगर एसपी यातायात के समझाने पर मामला शांत हो गए। इसके अलावा जिन मालिकों के वाहन सड़क के किनारे खड़े थे उनके द्वारा भी पुलिस की इस कार्रवाई का विरोध किया गया। लोगों का कहना था कि पुलिस की यह कार्रवाई अनुचित है।
loading...