मेरठ 20 जनवरी। जनपद के भूमि सम्बधी विवादों के आपसी समझौते एवं पारदर्शिता के साथ निराकरण हेतु जिलाधिकारी समीर वर्मा के निर्देश पर उप जिलाधिकारी सदर निशा अनंत के निर्देशन में तहसील मेरठ के आठ ग्रामों में श्रावस्ती मॅाडल के आधार पर विशेष अभियान दिवस का आयोजन किया गया। विशेष अभियान दिवस पर तहसील मेरठ के चार थानों के आठ ग्रामों में भूमि विवाद संबंधी 47 प्रकरणों का निस्तारण किया गया।
उक्त जानकारी देते हुए उप जिलाधिकारी निशा अनंत ने बताया कि श्रावस्ती माॅडल के क्रम में सभी उप जिलाधिकारियांे को अपनी अपनी तहसीलों में विशेष अभियान दिवस आयोजित कराकर में भूमि विवाद सम्बधी प्रकरणों का निस्तारण के आदेश दिये गये है। उन्होंने बताया कि 19 जनवरी 2018 को मेरठ तहसील के थाना खरखौदा के ग्राम कूडी 4 व जलालपुर 4 , थाना जानी के ग्राम शेखपुरी 9 व रावा 8 , थाना रोहटा के ग्राम कासमपुर 5 व ख्वाजमपुरा माजरा 10, थाना भावनपुर के ग्राम खेडकी पट्टी 3 व भूडपुर 4 सहित सभी 8 ग्रामों की भूमि सम्बंधी प्राप्त 47 प्रकरणों का गुणवत्ता से निस्तारण किया गया। इस विशेष अभियान के अवसर पर तहसीलदार संतोष कुमार, नायब तहसीलदार दिनेश कुमार शर्मा,उदयवीर सिंह, राजस्व निरीक्षक अमित कुमार,अनुज कुमार,फैसल कुमार, ,नितिनकुमार, के0पी0सिंह व लेखपालों की टीम सहित पुलिस के उपनिरीक्षक व कांस्टेबल उपस्थित रहे।
विशेष अभियान में तहसील के आठ ग्रामों के 47 भूमि सम्बंधी प्रकरणों का हुआ निस्तारण
loading...