मेरठ 20 नवंबर। देश भर में 200 केंद्रों पर श्रीमदभागवत गीता परायण महायज्ञ आगामी 3 दिसंबर से शुरू होगा। इस संदर्भ में सूरजकुंड रोड स्थित केशव भवन में आयोजित प्रेसवार्ता में विहिप केंद्रीय मंत्री अचार्य मनोड़ी ने बताया कि देशभर में हम 200 स्थानों पर गीता महोत्सव आयोजित कर रहे हैं जबकि मेरठ में श्रीमदभागवतगीता परायण महायज्ञ एक नया आयोजन है।
उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम में केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह, प्रदेश के मंत्री डा सत्यपाल सिंह को भी आमंत्रित किया गया है। वहीं प्रेसवार्ता में संयोजक सुनील भराला ने कहा कि दो दिसंबर को दोपहर तीन बजे कलशयात्रा भी निकाली जाएगी। इस दौरान कवयत्री तुषा शर्मा समारोह की संयोजिका होंगी।
loading...