श्रीमद्भागवत कथा 5 से भव्य कलश यात्रा कल निकलेगी

0
663

मेरठ 03 नवम्बर। सुरेश्वरी गौपीठ पुण्यार्थ न्यास की बैठक केदारेश्वर शिव मंदिर बद्रीशपुरम के प्रांगण में संपन्न हुई। पीठ के संस्थापक मुख्य न्यासी महंत विनोद दास की अध्यक्षता में संपन्न हुई इस बैठक में प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष होने वाली श्रीमद्भागवत कथा के आयोजन पर विचार व निर्णय किया गया। आगामी 5 नवंबर से 11 नवम्बर तक श्री केदारेश्वर मंदिर के प्रांगण में कथा का आयोजन होगा। श्री वृंदावन धाम वासी पूज्य पं. कृष्णप्रीत मिश्र के मुखारविंद से कथा पियूष वर्षण होगा।कलश यात्रा कल 4 नवम्बर को सायं 3ः00 बजे से शिव मंदिर तुलसी काॅलोनी से कथा स्थल बद्रीशपुरम तक सम्पन्न होगी। कलश यात्रा में 151 सौभाग्यवती स्त्रियां श्रीभागवत जी की अगवानी करेंगी। इस अवसर पर कथा समिति का गठन किया गया। जिसमें श्री नरेंद्र शर्मा श्री रामशंकर शर्मा, श्री श्रद्धानंद शर्मा को संयोजक का दायित्व सौंपा गया। श्री दिवाकर ध्यानी, रूपेश धूलिया, सतीश जखमोला, गबर सिंह रावत, कृपाराम पोखरियाल, अमित पंवार, सुनील त्यागी, राजकुमार मित्तल, पवन बंसल, मदन मोहन लखेड़ा को भी दायित्व सौंपे गये। कथा के मुख्य यजमान चै. रणवीर सिंह तथा कलश यात्रा के उद्घाटनकर्ता श्री नीरज मित्तल होंगे। उक्त जानकारी एक विज्ञप्ति में सचिव विभोर शर्मा द्वारा दी गयी।

loading...

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here