मेरठ 3 फरवरी। श्री सनातन धर्म कन्या इंटर काॅलिज बुढ़ानागेट में छात्राओं को शक्तिपरी परिचयपत्र वितरण कार्यक्रम में मुख्य अतिथि एडीजी मेरठ जोन श्री प्रशांत कुमार तथा एसएसपी मंजिल सैनी का स्वागत बुके देकर व माला पहनाकर किया गया। कार्यक्रम का उदघाटन प्रबंधक डाॅ. ओपी शर्मा, प्रधानाचार्य श्रीमति रेखा शर्मा जी ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलित कर किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता सेठ दयांनद गुप्ता जी ने की।
इस मौके पर छात्राओं ने स्वच्छ भारत स्वस्थ्य भारत मिशन की अवधारणा को अपने अभिनय के द्वारा प्रस्तुत किया। चित्र में सेठ दयानंद गुप्ता एडीजी प्रशांत कुमार को स्मृति चिन्ह भेंट करते साथ में ओपी शर्मा एडवोकेट व प्रधानाचार्य तथा दूसरे चित्र में स्कूल की छात्राओ के साथ एडीजी प्रशांत कुमार एसएसपी मंजिल सैनी तीसरे चित्र में छात्र छात्राओं को मुख्य अतिथि के रूप में सम्बोधित करते एडीजी प्रशांत कुमार नजर आ रहे है।
सनातन धर्म कन्या इंटर काॅलिज में एडीजी व एसएसपी का हुआ सम्मान
loading...