मेरठ 14 जनवरी। राष्ट्रीय स्तर पर सक्रिय समाजसेवी संगठन आरकेबी फाउंडेशन द्वारा बीते वर्षों की भांति इस वर्ष भी ठंड से बचाव के लिए जरूरतमंदों को बांटे जा रहे कंबल और कोट की श्रृंखला मेें गत दिवस एसएसपी मेरठ मंजिल सैनी द्वारा महामंडलेश्वर 108 श्री महंत महेंद्र दास जी के सहयोग से महेंद्र दास जी और मजीठिया बोर्ड यूपी के सदस्य आॅनलाइन न्यूज चैनल ताजा खबर के चेयरमैन सोशल मीडिया एसोसिएशन के राष्ट्रीय महामंत्री तथा अभी तक फिल्म अनुभूति के साथ साथ कई शाॅट फिल्मों में मुख्य भूमिका निभा चुके कलाकार कबीर सिंह काली पल्टन प्रखंड बजरंग दल के अध्यक्ष व्यापारी नेता सचिन कंसल, संपादक दैनिक केसर खुशबू टाइम्स रवि कुमार बिश्नोई तथा पूजा सामग्री वितरक एसोसिएशन के अध्यक्ष जतिन कंसल एवं आॅल इंडिया न्यूज पेपर एसोसिएशन आइना के राष्ट्रीय अध्यक्ष व कौमी एकता संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष व्यापारी व भाजपा नेता संदीप गुप्ता एल्फा के सहयोग से शनि व बाला जी मंदिर के कर्मचारियों व सेवकों रंजीत, आनंद पांडे, विनोद कुमार आदि को कंबल और कोट ठंड से बचावे के लिए उपहार स्वरूप दिये गये।
आरकेबी फाउंडेशन की तरफ से महामंडलेश्वर महंत श्री महंेद्र दास जी के सहयोग से एसएसपी ने जरूरतमंदों को बांटे कंबल
loading...