शोहदा पड़ा था पीछे और सुन नहीं रही थी पुलिस, एसएसपी ने एक दरोगा को किया सस्पेंड, आरोपी की जल्द गिरफ्तारी के दिए आदेश
मेरठ 23 जनवरी। मेरठ में शोहदे से आतंकित की किशोरी की पुलिस ने फरियाद नहीं सुनी तो उसने आत्मघाती कदम उठा लिया। एसएसपी दफ्तर पहुंचकर अपने ऊपर केरोसिन आॅयल उड़ेल लिया और आत्मदाह की कोशिश की। पुलिसकर्मियों ने उसे किसी तरह आग लगाने से रोका। एसएसपी ने मामले में एक दरोगा को सस्पेंड कर दिया है। आरोपी की जल्द गिरफ्तारी के आदेश दिए गए हैं। पल्लवरपुरम इलाके के पल्हैड़ा गांव की किशोरी को एक शोहदा काफी समय से परेशान कर रहा था। परिवार ने 3 जून 2017 को इसकी रिपोर्ट थाने में कराई थी मगर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार नहीं किया। पुलिस में केस दर्ज कराने के बाद भी कार्रवाई न होने से शोहदे के हौसले ज्यादा बढ़ गए।
उसने किशोरी को और ज्यादा परेशान करना शुरू कर दिया। कहीं भी उसका रास्ता रोक लेता। उससे छेड़खानी करता और विरोध पर हत्या की धमकी देता। थाने में कई बार चक्कर लगाने के बाद पुलिस ने सुनवाई नहीं की। परेशान होकर किसी ने आज एसएसपी दफ्तर पहुंचकर अपने ऊपर मिट्टी का तेल छिड़कर लिया। गनीमनत रही कि आसपास मौजूद पुलिसकर्मियों ने किशोर को पकड़कर आग लगाने से रोक लिया। पुलिसकर्मियों ने किशोरी और उसके साथ मां-बाप की एसएसपी मंजिल सैनी से मुलाकात कराई। एसएसपी ने मामले को गंभीरता से लेते हुए तुरंत सीओ दौराला और पल्लवपुरम थाना प्रभारी को तलब कर लिया। लापरवाही सामने आने पर कप्तान ने एसओ की भूमिका की जांच के आदेश दिए। साथ ही सब इंस्पेक्टर विनोद कुमार को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया। आरोपी की तुरंत गिरफ्तारी के निर्देश भी जारी किए।