मेरठ 3 फरवरी। सेंट मेरीज एकेडमी का स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया गया। इस दौरान छात्र-छात्रओं ने रंगारंग कार्यक्रमों की प्रस्तुति देकर समा बांधा। साथ ही प्रधानाचार्य रेवरन ब्रदर डेनिस जोसफ ने अपने सारगर्भित विचार भी प्रस्तुत कर बच्चों का मार्गप्रस्त व उन्हे आगे बढे़ के लिए प्रेरित किया। सभागार में इस अवसर पर सर्वप्रथम ईश्वर का धन्यवाद दिया गया और कार्यक्रम का प्रारंभ प्रधानाचार्य रेवरन ब्रदर डेनिस जोसफ, सुपीरियर रेवरेन ब्रदर ब्रिटो व उपप्रधानाचार्य ब्रदर अनूप किरो द्वारा किया गया। स्कूल के संस्थापक बिशप डेनियल डिलैनी की प्रतिमा के समक्ष दीप जलाकर और माल्यार्पण कर शुभारंभ किया गया। इस मौके छात्रों ने मंच पर नृत्य की शानदार प्रस्तुति दी। वहीं, डेनियल डैलेनी के जीवन पर प्रकाश डाला तथा प्रधानाचार्य, उप्रपधानाचार्य और ब्रदर सुपीरियर को स्मृति चिह्न के रूप में एक पौधा भेंट कर उनका सम्मान भी किया गया। रेवरन ब्रदर डेनिस जोसफ ने बिशप डेनियल डिलेनी के विषय में छात्रों को विस्तार से उनके जीवन के बारें में बताया और प्रेरणा लेने का संदेश दिया गया। कार्यक्रम समापन पर आये अतिथियों का धन्यवाद किया गया एवं पैट्रीशियन सोसाइटी का धन्यवाद करते हुए विद्यालय गीत से कार्यक्रम का समापन हुआ।
सेंट मेरिज एकेडमी का स्थापना समारोह धुमधाम से सम्पन्न, प्रधानाचार्य रेवरन ब्रदर डेनिस जोसफ ने बच्चों को किया सम्बोधित
loading...