मेरठ 28 मार्च। उत्तर प्रदेश शासन पिछड़ा वर्ग कल्याण एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्री श्री ओमप्रकाश राजभर आज परतापुर स्थित स्पर्श राजकीय दृष्टिबाधित बालक इंटर कालेज में निःशुल्क सहायक उपकरण वितरण हेतु मेगा शिविर का उदघाटन करने पहुंचे। वह इस शिविर में बतौर मुख्य अतिथि रहे। इस मौके पर सांसद राजेंद्र अग्रवाल, डीएम अनिल ढिंगरा, जिला दिव्यगजन सशक्तिकरण अधिकारी अनिल कुमार, सीडीओ आर्यका आखौरी आदि शामिल रहें। इसके बाद वह मंत्री ओम प्रकाश राजभर दोपहर सर्किट हाउस पहुंचे जहां उन्होंने पत्रकारों को संबोधित करते हुए प्रदेश सरकार की उपलब्धियों का बखान किया। इस दौरान पार्टी के तमाम नेताओं ने बुके देकर उनका जोरदार स्वागत भी किया।
loading...