मेरठ। इलाहाबाद HighCourt के आदेश पर 4 अप्रैल को पुलिस, प्रशासन के सहयोग से बंगला नंबर-210 बी पर बुलडोजर चलेगा। HighCourt के आदेश के तहत शनिवार को पुलिस, प्रशासन और कैंट बोर्ड ने मिलकर इसकी रणनीति तैयार की। DM अनिल ढींगरा और एडीएम सिटी मुकेश चंद्र ने कहा है कि पुलिस, प्रशासन सहयोग के लिए तैयार है। इससे पूर्व Allahabad HighCourt ने पुलिस, प्रशासन को कैंट बोर्ड को बंगला नंबर-210 बी पर कार्रवाई के लिए पुलिस फोर्स उपलब्ध कराने का आदेश दिया था। इस आदेश के बाद कैंट बोर्ड CEO आलोक गुप्ता ने गत दिनों डीएम, SSP से मुलाकात की थी।
शनिवार को DM के निर्देश पर एडीएम सिटी मुकेश चंद्र के स्तर पर बैठक हुई। बैठक में ADM सिटी और SP सिटी मान सिंह ने कैंट बोर्ड CEO और अन्य अधिकारियों को बंगला नंबर-210 बी पर कार्रवाई के लिए फुलप्रूफ व्यवस्था करने को कहा। ADM सिटी और SP सिटी ने कहा कि पुलिस, प्रशासन हरसंभव सहयोग करेगा। पर्याप्त पुलिस फोर्स की व्यवस्था की जाएगी। बंगला नंबर-210 बी के कब्जेदारों का कहना है कि HighCourt ने ध्वस्तीकरण का आदेश नहीं दिया है। DM को पत्र भेजकर इसकी जानकारी दी गई है।