मेरठ 12 मई। छीपी टैंक स्थित सेंट थाॅमस इंग्लिश मीडियम स्कूल में आज अनुशासन समिति का गठन किया। स्कूल प्रधानाचार्या एडीन ने मुख्य अतिथि सी जैन प्रधानाचार्य का स्वागत किया। तथा आकाश मसीह ने गेस्ट आॅफ हाॅनर अंशु दयाल को बुके भेंट कर किया। इस अवसर पर हेड ब्याय आयुष गुप्ता, हेड गल्र्स इशा गुरानी को अनुशासन की शपथ दिलाई। कार्यक्रम का संचालन पवन मोहन व शैफाली ने किया।
loading...