मेरठ 8 सितंबर। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के प्रदेश प्रमुख उत्तम सैनी के नेतृत्व में दर्जनों छात्रों ने कालेजों में सानिध्य कालीन कक्षाएं शुरू करने और फर्जी प्रवेश बंद करने की मांग की। छात्रों का कहना था कि मेरठ मंडल के अंगर्तत हजारों की संख्या में छात्र छात्राएं कालेजों की सीट फुल हो जाने के कारण प्रवेश से वंचित रह जाते हैं इसलिये इसको ध्यान में रखते हुए सानिध्य कालीन कक्षाएं शुरू की जाए। इस दौरान दर्जनों छात्रों ने मंडलायुक्त डा. प्रभात कुमार को अवगत कराया कि कितने ही छात्र फर्जी तरीके से प्रवेश पा लेते है उनके खिलाफ भी कानूनी कार्रवाई कालेज प्रशासन द्वारा की जानी चाहिये।
loading...