मेरठ 28 फरवरी। मेरठ कालेज के सैकड़ो छात्रों ने आज पुलिस कार्यालय के बाहर जोरदार प्रदर्शन करते हुए सिविल लाईन थाना पुलिस के मुर्दाबाद के नारे लगाए। इस बाबत छात्रों का एक प्रतिनिधि मंडल एसएसपी मंजिल सैनी से मिला और प्रार्थना पत्र देकर मामले में निष्पक्ष कार्रवाई करने की मांग की। छात्रों का आरोप था कि गत 26 फरवरी को छात्र लवी और विशाल के साथ मारपीट हुई थी जिसकी रिपोर्ट कराने थाना सिविल लाईन पहुंचे तो वहां मौजूद सिपाही प्रमोद व उसके रिश्तेदार विनित भारद्वाज ने अभद्रता करते हुए थाने से भगा दिया। आरोप है कि एसआई रामचंद सिंह ने भी गाली गलौंच की। एसएपी ने जांच के बाद कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है।
loading...