मेरठ: पंडित दीनदयाल उपाध्याय जन्मशताब्दी वर्ष और स्वामी विवेकानंद के शिकागो उद्बोधन के 125 वे वर्ष के उपलक्ष्य में नई दिल्ली में छात्र नेता सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है। 11 सितंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खुद कार्यक्रम को संबोधित करेंगे। युवा भारत और नया भारत बनाने के संकल्प के साथ इस समारोह में सभी विश्वविद्यालयों और महाविद्यालयों के छात्र छात्रओं और शिक्षकों को कार्यक्रम में हिस्सा लेने के निर्देश दिए गए हैं।
यूनिवर्सिटी ग्रांट कमीशन ने देशभर के विश्वविद्यालयों और शिक्षण संस्थानों को पत्र भेजा है। जिसमें कहा गया है कि संस्थान 11 सितंबर को सुबह साढ़े दस बजे नई दिल्ली विज्ञान भवन में आयोजित होने वाले कार्यक्रम में अपनी सहभागिता सुनिश्चित करें। जिसमें कालेज और विश्वविद्यालय अपने कैंपस में एक निर्धारित जगह पर आडियो वीडियो सिस्टम लगाएं। जिससे छात्र छात्रएं और शिक्षक पूरे कार्यक्रम को लाइव देख सकें। यूजीसी ने वेबकास्ट देखने लिए लिंक भी उपलब्ध कराया है।