मेरठ 10 अक्टूबर। 213 वेस्ट एंड रोड स्थित एसडी सदर स्कूल में आज पीटीए शुल्क को लेकर छात्रों ने जमकर हंगामा करते हुए तोड़फोड़ कर दी। हंगामा बढ़ता देख स्कूल में अफरा तफरी मच गई।
इस संदर्भ में बताया जाता है कि स्कूल के कुछ शिक्षक अपने प्रकाशन की किताब लागू कराने को लेकर दबाव बना रहे थे। जिसका कुछ शिक्षक विरोध कर रहे थे जबकि दूसरे गु्रप के शिक्षकों का कहना था कि उन पर लगाए गए आरोप सभी बेबुनियाद है। स्कूल के प्रधानाचार्य डा ब्रजभूषण ने आरोप लगाया कि शासन के शासनादेश के बावजूद वसूला जा रहा है पीटीए शुल्क। इसको लेकर स्कूल में दो भागों में शिक्षक गुट बंट गए हैं जो एक दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप लगा रहे है। स्कूल मे हुए हंगामे की सूचना मिलते ही सदर पुलिस भी मौके पर पहुंची और बामुश्कि छात्रों को समझा बुझाकर मामला शांत कराया।
loading...