मेरठ 18 जून। मेरठ मंडलायुक्त डाॅ. प्रभात कुमार के द्वारा अवैध निर्माणों के प्रति अपनाई जा रही सख्ती के चलते प्रतिदिन किसी ना किसी अवैध निर्माण के खिलाफ कार्यवाही या उन पर सील लगाने की सूचनाएं मिलती ही रहती है। पिछलें दिनों दिल्ली रोड पर स्थित जेपी रिसोर्ट के भवनों पर सील लगायी गयी बताया जा रहा है की अब जल्दी ही इसी रोड पर स्थित सुभद्रा फार्म हाउस पर सील लगायी जायेगी। असिलयत क्या है यह तो एमडीए के अधिकारी और सुभद्रा के मालिक ही जाने लेकिन यह चर्चा मौखिक रूप से आम है की पिछले वर्ष एक सम्मान समारोह के नाम पर इस पर पहले से लगी सील तोड़ी गयी थी। अब जब अधिकारियों का ध्यान इस ओर गया तो वो एक्शन में आये परिणाम स्वरूप जल्दी ही सुभद्रा फार्म हाउस के खिलाफ पुन कार्यवाही हो सकती है।
loading...