मेरठ 9 अक्टूबर। सपा छात्र सभा के प्रदेश सचिव जयराज चपराणा के नेतृत्व में आज दर्जनों छात्रों ने सुमित एनकाउंटर प्रकरण में सीबीआई जांच व दोषियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई को लेकर प्रदर्शन किया और मुख्यमंत्री के नाम संबोधित ज्ञापन मंडलायुक्त, जिलाधिकारी व एसएसपी को सौंपा।
जिसमे कहा गया कि 3 अक्टूबर को सुमित कुमार को नोएडा पुलिस द्वारा फर्जी मुठभेड़ में मार गिरा और एनकाउंटर का रूप दे दिया। छात्रों ने कहा इस प्रकरण की सीबीआई जांच कराकर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाए और मृतक युवक के परिजनों को न्याय दिलाया जाए।
loading...