करन पब्लिक स्कूल में समर क्रिकेट लीग में शामिल क्रिकेटरों को किया सम्माानित।

0
859

मेरठ 1 जुलाई ।करन पब्लिक स्कूल में बिती 16 जून से चल रहें समर क्रिकेट लीग के समापन के मौके पर विजय रही टीमों और उनके सदस्यों को मुख्य अतिथि श्री राजीव त्यागी पूर्व क्रिकेट खिलाड़ी द्वारा प्रमाण पत्र व टी-शर्ट देकर सम्मानित किया गया। कौच अतहर अली के अनुसार इस मैच में कुल 20 टीमों नें भाग लिया 7-14 साल और 15 – 19 साल तक के खिलाड़ियों ने अपनी प्रतिभा का परिचय दिया।इस लीग में 50 बैस्ट परफोरेमेंस देने वाले खिलाडियों को मूम्टों देकर सम्मानित किया गया इसके अलावा समर क्रिकेट लीग में बैस्ट खिलाडियों में अण्डर 7 सें 12 साल में अंशुल मैन आॅफ दी सिरीज सनी बैस्ट बैडस्मैन व मुशील अली को बैस्ट बाॅलर व जय को बैस्ट विकेट कीपर का पुरूस्कार तथा 15 साल से 19 साल मक के खिलाडियों में बैस्ट बैडसमैन रोहित बैस्ट बाॅलर मुनीर अली व खुशी तथा मैन आॅफ दी सिरीज रणवीर देशवाल व बैस्ट विकेट कीपर जुबैर को दिया गया। इस समर लीग को सफल बनानें में जतिन सरीन उइय महाजन, सुभाष, राजपूत, अनिल सरीन, भानु , प्रताप, सिंह, सुशील, अरमान आदि का विशेष योगदान रहा।

loading...

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here