मेरठ 13 सितम्बर :सदर बाजार वयापार मण्डल का बीते काफी समय से चल रहा विवाद गत दिवस डिप्टी रैजिस्ट्रार चिट फ़ंड सोसाइटी कार्यालया से सुनील दुआ गुट को मान्यता मिल जाने से फिलहाल समाप्त हो गया लगता है ।
बताते चलें की बीते कई वर्षों से सदर व्यापार मण्डल पर कब्जे को लेकर चले आ रहे विवाद को लेकर रोज ही कुछ न कुछ नयी चर्चा होती थी ।
पूर्व में श्री विनोद जयसवाल और श्री सुनील दुआ दोनों गुटों ने अपने अपने चुनाव कर डिप्टी रैजिस्ट्रार चिट फ़ंड सोसाइटी के कार्यालए में अपने अपने संगठन को मान्यता देने के लिए आवेदन किया था तथा बीते महा सुनील दुआ गुट ने पुन: चुनाव कराया था और उसे मान्यता हेतु आवेदन किया ।
बताते है की दोनों पक्षों की बात सुनने के उपरांत डिप्टी रैजिस्ट्रार चिट फ़ंड सोसाइटी सुभाष कुमार सिंह द्वारा पत्रावलियों का अवलोकन कर मामले का निस्तारण करते हुए सुनील दुआ गुट को मान्यता दे दी गयी ।