मेरठ 20 नवंबर। राष्ट्रीय स्वयं सेवक (आरएसएस) के सक्रिय कार्यकर्ता व्यापारी सुनील गर्ग की हत्या के बाद से मेरठ में लोग बेहद आक्रोशित हैं। गर्ग की हत्या के विरोध में आज व्यापारियों के साथ भाजपा के नेता भी सड़कों पर उतरे और प्रदेश सरकार तथा जिला व पुलिस प्रशासन के खिलाफ प्रदर्शन किया। मेरठ के सूरजकुंड में लोहे की ढलाई का व्यापार करने वाले संघ के बेहद सक्रिय कार्यकर्ता सुनील गर्ग की हत्या के विरोध में भाजपा नेता सड़क पर उतर आए हैं। व्यापारियों ने सुनील गर्ग के अपहरण और फिर निर्मम हत्या के विरोध में सुबह से ही बाजार बंद रखा और धरने पर बैठे। इन्होंने जिला तथा पुलिस के विरोध में जमकर नारेबाजी की। धरने से उठाने के लिए पहुंचे एडीएम सिटी और एसपी सिटी की व्यापारियों ने एक न सुनी और उन्होंने डीएम और कप्तान को मौके पर बुलाने की मांग कर दी। व्यापारी नेता विनीत अग्रवाल शारदा, सुनील भराला , बलराज डूंगर आदि ने अधिकारियों की तीखी आलोचना भी की। यहां पर स्थिति नाजुक होते देख क्षेत्र में आरएएफ की एक टुकड़ी तैनात कर दी गई है।
व्यापारियों का आक्रोश बढ़ता देख डीएम समीर वर्मा और एसएसपी मंजिल सैनी मौके पर पहुंचे तो वहां पर धरनारत व्यापारियों और नेताओं ने उन्हें भी सड़क पर ही अपने पास बिठा लिया। उनको खूब खरी-खोटी सुनाई। यहां व्यापारियों ने मांग रखी कि इस हत्याकांड के आरोपी जल्द पकड़े जाएं और उन पर रासुका लगाई जाए। परिवार के अनुरोध पर पीडित परिवार को तुरंत सुरक्षा उपलब्ध करायी गई। डीएम ने तत्काल सुरक्षा मुहैया कराने और आरोपी को जल्द गिरफ्तार करने का आश्वासन दिया। इसके साथ ही दूसरी मांगों को शासन तक पहुंचाने और अमल कराने का वादा किया। इसके बाद ही व्यापारी धरने से उठे और जाम खुला।