सुनील गर्ग हत्याकांड : लाखों का बकाया मांग रहा था इसलिये मार डाला!

0
914
meerut police

मेरठ 21 नवंबर। देवी नगर सुरजकुंड थाना सिविल लाईन निवासी लोहा व्यापारी सुनील गर्ग हत्याकांड का खुलासा करते हुए पुलिस ने एक विकलांग सहित दो युवकों को गिरफ्तार कर बड़ी सफलता हासिल कर ली। पुलिस ने अभियुक्तों के पासे हत्या में प्रयुक्त छुरा, बल्लम, मोबाइल सहित अन्य सामान बरामद किया। पुलिस ने उक्त आरोपियों को प्रेसवार्ता के बाद सलाखों के पीछे भेज दिया।
पुलिस लाईन में एसएसपी मंजिल सैनी ने प्रेसवार्ता करते हुए कहा कि गत 19 नवंबर को देवी नगर सुरजकुंड निवासी सुनील गर्ग अपने घर से किसी से मिलने की बात कहकर गए थे। जब शाम तक नहीं आए तो
परिजनों ने मोबाइल पर संपर्क किया लेकिन मोबाइल स्वीच आफ था ओर बाद में उनका शव मेडिकल के पास झाडियों में बरामद हुआ।
इस संदर्भ में पकडे गए अभियुक्तों में बसंत उर्फ बसंता निवासी हनुमानपुरी जो कीर्ति इंजीनियरिंग वक्र्स के नाम से नल की टोटी बनाने की फैक्टरी में काम करता था। एक साल पहले उस पर कर्ज हो गया। और वह सुनील गर्ग से कच्च माल लेना शुरू कर दिया। और कई महीने तक लेनदेन हुआ। जब सुनील गर्ग ने अपने पैसे मांगे तो उसका पहले अपने दो साथी विकलांग सुशील व दोस्त हनी के साथ मिलकर अपहरण की योजना बनाई। बाद में उक्त हत्यारों ने सुनील को मौत के घाट उतार दिया।

loading...

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here