मेरठ 6 दिसंबर। बाबा साहब डाॅ. भीम राव अम्बेडकर महापरिनिर्वाण दिवस के अवसर पर महापौर सुनीता वर्मा व पूर्व विधायक योगेश वर्मा द्वारा गरीबों को शाॅल वितरित किये गये।
प्राप्त विवरण के अनुसार शाम लगभग 4 बजे उप्र अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति शिक्षक वेलफेयर एसोसिएशन शाखा जनपद मेरठ द्वारा अम्बेडकर चैक पर आयोजित श्रद्धाजंलि समारोह में पहुंचे पूर्व विधायक योगेश वर्मा और नवनिवाचित महापोर सुनीता वर्मा तथा बसपा नेता शाहजहां खां द्वारा सर्वप्रथम बाबा साहब को शत शत नमन करते हुए उन्हे पुष्पाजंलि अर्पित की गयी। तत्पश्चात वहां मौजूद महिलाओं को शाॅल वितरित किये गये।
अतिथियों के वहां पहुंचते ही योगेन्द्र कुमार विनोद निगम, पूनम रानी, गोंविद गडीना, नरेन्द्र कुुमार द्वारा उनका स्वागत किया गया।
loading...