मेरठ 16 जनवरी। बसपा से शहर विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ चुके विनय कुराली तथा समाजवादी व्यापार सभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अनिल गुप्ता के भाई स्वर्गीय सुशील कुमार प्रधान जी कुराली वालों की रस्म उठावनी आज दिन में दो बजे दोपहर को शम्भूनगर बागपत रोड स्थित निवास शांति विला पर धार्मिक रितिरिवाज के अनुसार संपन्न हुई। इस अवसर पर आए दोस्तो, रिश्तेदारों आदि ने राज दुलारी, सौरभ कंसल, अनिल गुप्ता, विनय कुराली, अमित कसंल, विवेक कंसल, राघव कंसल, वंश, आर्यन, कनव, दर्श, काशवी कंसल आदि को सांत्वना देते हुए सुशील कुमार प्रधान जी की आत्म को शांति देने की प्रार्थना परमपिता परमात्मा से की । इस मौके पर दयानंद गुप्ता, संजय कुमार, आलोक बंसल आदि सहित तमाम राजनीतिक दलों, व्यापार संघों के प्रतिनिधियों के अतिरिक्त गणमान्य नागरिक भारी संख्या में मौजूद रहें।
loading...