मेरठ 3 फरवरी :स्वराज पथ व्यापार संघ की और से आज भैंसाली के सामने स्थित रामलीला भवन में होली मिलन का आयोजन किया गया ।इस मौके पर आए अतिथियों मजीठीया बोर्ड यू पी के सदस्ये , आर के वी फाउनडेशन के राष्ट्रिय महामंत्री श्री अंकित बिशनोई ,कौमी एकता संगठन के राष्ट्रिए अध्यक्ष संदीप गुप्ता एल्फा संयुक्त व्यापार संघ के अध्यक्ष नवीन गुप्ता ,व्यापारी नेता सरदार दलजीत सिंह पावन मित्तल ,कमल ठाकुर , सतीश जैन , सभासद नीरज राठोर , मठमंदिर सुरक्षा समिति के मंडलिए अध्यक्ष नितिन बालाजी ने मौजूद रहकर उपस्तीथों को होली की बधाई और सफल आयोजन के लिए सौरभ गुप्ता की मुक्त कंठ से प्रशंसा की आए अतिथियों का स्वागत भाजपा नेता छावनी मण्डल भाजपा के महामंत्री सौरभ गुप्ता , रामप्रसाद बारदाने वाले , भाजपा नेता अमन गुप्ता आदि द्वारा अपने साथियों के साथ अतिथियों का स्वागत करते हुए सभी को होली की शुभकामनाएँ दी ।