मेरठ 25मार्च। शहर के प्रतिष्ठित एलेक्जेंडर क्लब में किचन सचिव का जिम्मा श्री दीपक ऐलन को सौंपा गया है। इसके अतिरिक्त खेलों को बढ़ावा देने के साथ-साथ रोचक बनाने के लिए खेल सचिव के पद पर मनोज जैन का मनोनयन किया गया है। क्लब के सचिव मुकेश गुप्ता के अनुसार किचन सचिव के लिए दीपक ऐलन व खेल सचिव के लिए मनोज जैन का मनोनयन इसलिए किया गया है कि इन क्षेत्रों में सुधार होगा। दीपक ऐलन का कहना है कि खाने की गुणवत्ता के साथ-साथ वैरायटी भी बढ़ाई जाएंगी। जिससे क्लब के सदस्य स्वादिष्ट व्यंजनों का स्वाद यहां ले सकें। तो मनोज जैन ने कहा कि क्लब में खेलों की गतिविधियां बढ़ाई जाएंगी। सदस्यों को मनोरंजन के साथ रोमांच का भी अहसास हो, इसके लिए खेलों में नए प्रयोग पर भी विचार होगा।
loading...