मेरठ 14 जून। सपा नेता अतुल प्रधान व विपिन मनोठिया के नेतृत्व में आज दर्जनों सपाईयों ने विवि गेट पर जोरदार प्रदर्शन किया। इस बाबत जुलूस के रूप में जिलाधिकारी कार्यालय पर पहुंचे जहां सपा के प्रतिनिधि मंडल ने डीएम कार्यालय में एक ज्ञापन महामहिम राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन भेजा जिसमें उत्तर प्रदेश के गर्वनर और राज्यसम्पति विभाग को टोंटी भेजी गई । सपाईयों ने कहा कि राज्यपाल की मानसिक स्थिति सही प्रतीत नही हो रही है उनके अंदर संघ रूपी जिन्न आ गया है उनके द्वारा सवैधानिक पद पर बैठकर असवैधानिक एवं बीजेपी ऐजेंट के रुप मे कार्य कर रहे हैं उन्हें सवैधानिक संस्थाओं में विश्वास रखना चाहिए ।
सपाईयों ने महामहिम राष्ट्रपति से ज्ञापन में माँग करी कि रामनाईक को तत्काल प्रभाव से हटा देना चाहिए। प्रदर्शन करने वालों में अनमोल प्रधान, अमित सिवाज, राजदीप विकास, अनुज चावला, नितिन कटारिया, आदेश, जाहिद त्यागी, आनंद प्रकाश आदि मौजूद रहें ।
राज्यपाल के खिलाफ सपाईयों ने किया प्रदर्शन
loading...