उत्पीड़न को लेकर शिक्षकों ने दिया धरना, एकजुट होने का लिया संकल्प

0
667

मेरठ 3 जनवरी। विभिन्न मांगों को लेकर आज उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के बैनरतले कमिश्नरी पार्क में विशाल धरना दिया गया। जिसमें सैकडो शिक्षक मौजूद रहें। इस दौरान धरने का नेतृत्व कर रहे एमएलसी ओमप्रकाश शर्मा व हेम सिंह पुंडीर एमएलसी ने धरने को संबोधित करते मांग की कि शिक्षक भवन गांधी स्मारक केसरगंज में चस्पा किये गए जिला पंचायत के नोटिस एवं शिक्षकों को भूमाफिया कहा गया जो पूर्णतः गलत है।

इसके अलावा प्रशासन द्वारा अध्यापकों से जबरन बीएलओ की ड्यूटी करायी जा रही है जिससे शिक्षकों को अनेक परेशानियों का सामना करना पड़ रहा हैं। वहीं शिक्षकों ने निर्णय लिया कि अगर उनकी इस मांग पर प्रशासन ने कोई ठोस कदम नहीं उठाया तो वह उग्र आंदोलन करने पर आमादा होंगे।धरने में राकेश कुमार, नीरज कुमार, सुरेश कुमार शर्मा, जाकिर अली, अनुज कुमार शर्मा, सविता शर्मा आदि मौजूद रहें।

loading...

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here