मेरठ 6 अप्रेल। मधुर गायक गौतम मुनि जी महाराज व चैतन की मुनि जी व मोती लाल मुनि जी महाराज के सानिध्य एवं एसएस जैनसभा के तत्वावधान में गत दिवस सुबह दस बजे जैन स्थानक जैन नगर के गुरूनिहाल दरबार में संथारा साधक तपस्वी गुरू दीपचंद जी महाराज की रस्म उठावनी समपन्न हुई। संचालन एसएस जैन सभा के महामंत्री पारस जेैन ने किया और विभिन्न शहरों से आए गुरूओं के शोक संदेश पढ़कर सुनाए गए।
इसके अलावा पसरूर दुग्गड़ समाज की तरफ से राकेश जैन, शांति डायग्नोस्टिक रितेश जैन, शांति लोक व निहाल टाईम्स क ओर से संजय जैन, गुरूदीप चंद जैन की सबसे ज्यादा सेवा करने वाली सोनिया जैन आदि ने गुरू के चरित्र का सुंदर वर्णन किया कि प्रभु महावीर के चरण में उन्हे उचित स्थान मिलें। धन्यवाद सभा के प्रधान सतीश जैन आदि कार्यकारिणी ने किया अंत में गुरूओं ने मंगल पाठ सुनाकर कार्यक्रम का समापन किया।