Thursday, January 16

प्लांट का परीक्षण शुरू, प्रतिदिन उत्पन्न करेगा 15 टन बायो गैस

Pinterest LinkedIn Tumblr +

मेरठ 31 मई (प्र)। निवेश जमीन पर उतरने लगा है। पिछले साल यूपी ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में समझौता करने वाली कई कंपनियों ने कार्य तेजी से आगे बढ़ाया है। मवाना के पास बायोगैस प्लांट में उत्पादन के लिए परीक्षण शुरू हो गया है तो वहीं बागपत रोड पर एक कंपनी खाद उत्पादन प्लांट का विस्तारीकरण कर जल्द उत्पादन शुरू करने वाली है। उद्योगपुरम में खेल उत्पाद बनाने वाली कंपनी ने भी यूनिट के विस्तार का समझौता किया था, जहां अगले महीने से उत्पादन शुरू हो जाएगा।

सीबीजी सर्किल कंपनी ने बायोगैस प्लांट लगाने का एमओयू किया था। यह प्लांट तैयार हो गया और उसके बाद गैस उत्पादन का परीक्षण भी शुरू हो गया है। जून के अंत तक व्यावसायिक कार्य के लिए उत्पादन शुरू हो जाएगा इसमें 15 टन प्रतिदिन उत्पादन किया जाएगा। 70 करोड़ रुपये से प्लांट लगाने का एमओयू किया गया था। अभी इसमें उत्पादन 15 टन प्रतिदिन होगा, जिसकी बिक्री का करार हिंदुस्तान पेट्रोलियम के साथ हुआ है। कुछ महीने में इसकी उत्पादन क्षमता का विस्तार करके 26 टन प्रतिदिन किया जाएगा। उधर, बागपत रोड स्थित श्रीविश्वकर्मा औद्योगिक क्षेत्र में जीके फर्टिलाइजर का प्लांट है। कंपनी ने इन्वेस्टर्स समिट में 10 करोड़ रुपये से प्लांट के विस्तार का एमओयू किया था।

कंपनी के निदेशक रामदेव शर्मा ने बताया कि विस्तार वाले प्लांट के लिए कंस्ट्रक्शन कार्य लगभग पूरा हो गया है। मशीनें मंगवा ली गई हैं। लगभग दो महीने में उत्पादन शुरू हो जाएगा। उद्योगपुरम में प्रमोद शर्मा का खेल सामग्री बनाने का उद्योग है। इन्वेस्टर्स समिट में यूनिट विस्तार के लिए 1.50 करोड़ रुपये का एमओयू किया था। उन्होंने बताया कि उत्पादन से संबंधित कुछ मशीनें मंगलवा ली गई हैं। अग महीने से उत्पादन शुरू हो जाएगा।

उद्योग उपायुक्त दीपेंद्र कुमार ने कहा कि इन्वेस्टर्स समिट में एमओयू करने वाली कई कंपनियों ने कार्य शुरू कर दिया है। जिन उद्योगों के समक्ष समस्या होगी उनका निस्तारण अब तेजी से किया जाएगा। चुनाव आचार संहिता समाप्त होने के बाद इस पर तेजी से कार्य शुरू होगा।

Share.

About Author

Leave A Reply