बुजुर्गो को देशभर में निशुल्क चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराए जाने की मेरठ के अन्नपूर्णा ट्रस्ट के संस्थापक अध्यक्ष ब्रजभूषण गुप्ता सहित अन्यों द्वारा की जा रही है। निशुल्क चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने की मांग की ओर शायद सरकार का ध्यान चला गया है क्योंकि बीते दिवस केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अश्विनी वैष्णव द्वारा बताया गया कि कैबिनेट ने फैसला किया कि आयुष्मान भारत पीएम जन आरोग्य योजना के तहत 70 वर्ष या उससे अधिक आयु के सभी लोगों का पांच लाख का स्वास्थ्य बीमा कवर मिलेगा। चाहे उनकी आर्थिक स्थिति कुछ भी हो। इसके लिए 3437 करोड़ रूपये मंजूर किए गए हैं और दो या तीन माह में इसका लाभ बुजुर्गों को मिलने लगेगा। पीएम नरेंद्र मोदी जी द्वारा एक्स पर लिखा गया कि यह योजना छह करोड़ नागरिकों को सुरक्षा और सम्मान देगी। हम हर भारतीय को बेहतर स्वास्थ्य सेवा देेने के लिए प्रतिबद्ध है।
आदरणीय प्रधानमंत्री जी एवं कैबिनेट के सभी सदस्यों का इस निर्णय के लिए आभार तो व्यक्त किया ही जाना चाहिए क्योंकि इससे सभी पात्रों को पांच लाख का स्वास्थ्य बीमा कवर प्राप्त होगा। मगर अगर आम नागरिकोें की आर्थिक परिस्थितियों को ध्यान में रखकर यह स्वास्थ्य लाभ 70 की जगह 50 साल की उम्र से देना शुरू किया जाता तो ज्यादा अच्छा था। क्योंकि ध्यान से सोचें तो उम्र के इस पड़ाव पर आकर ही लोगों को स्वास्थ्य सेवाओं की जरूरत होती है। लेकिन आमदनी कम हो जाती है। सरकारी नौकरीपेशा वालों को छोड़ दें तो ऐसे में प्रतिदिन पैदा हो रही नई बीमारियों के इलाज का खर्च उठा पाना देश की आधी आबादी के लिए भी आसान नहीं होता। इसलिए केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय एवं केंद्रीय मंत्रिमंडल जनमानस की परेशानियों को ध्यान में रखते हुए 50 साल से ऊपर यह स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराएं तो अच्छा है। इसमें एक शर्त लगाई जा सकती है कि 10 लाख रूपये महीना ज्यादा कमाने वाले व्यक्ति से ऊपर को 70 साल पर ही यह लाभ मिलेगा लेकिन इससे नीचे की आमदनी वालों को यह सुविधा उपलब्ध कराई जाए और इस पर जो आर्थिक बोझ बढ़ने की उम्मीद है उसे कम करने के लिए पढ़ने वाली खबरें कि फलां अस्पताल में फर्जी भुगतान लेने की कोशिश की गई या दिखाई गई फर्जी मरीजों की भर्ती पर अंकुश लगाकर इस आर्थिक बोझ को भी समाप्त किया जा सकता है। लेकिन फिलहाल यह सुविधा दी गई है इसके लिए प्रधानमंत्री और इससे जुड़े जनप्रतिनिधियों को आम आदमी के हित में सोचने के लिए बधाई व धन्यवाद। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की इस योजना की सभी जानकारियां कि निशुल्क इलाज के दौरान क्या क्या सुविधाएं पात्र व्यक्तियों को मिलेगी भी उपलब्ध करा दंे क्योंकि अभी तक आयुष्मान योजना से संबध कुछ नर्सिंग होम संचालक पात्रों से ही डॉक्टर की फीस के नाम पर तो कही टेस्ट व दवाईयों के नाम पर पैसा मांगते हैं उसके चलते इस निशुल्क स्वास्थ्य सुविधाओं का कोई लाभ आम आदमी को नजर नहीं आता है।
(प्रस्तुतिः संपादक रवि कुमार बिश्नोई दैनिक केसर खुशबू टाइम्स मेरठ)
पीएम साहब का धन्यवाद, मोदी जी बुजुर्गो को 70 की बजाय 50 साल से दी जाए पांच लाख तक के मुफ्त इलाज की सुविधा
Share.