मेरठ 4 दिसम्बर। 4 से 10 दिसम्बर तक मनाय जाने वाले नारी सुरक्षा सप्ताह के तहत 5 दिसम्बर को प्रांत 10 बजे से 11ः30 बजे तक शताब्दी नगर स्थित दा अध्ययन स्कूल में कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा। इस संदर्भ में एक प्रश्न के उतर में दा अध्ययन के चेयरमेन संजय कुमार ने बताया की आयोजन का उदघाटन एडीजी प्रशांत कुमार द्वारा किया जायेगा। इस अवसर पर आईजी राम कुमार और एसएसपी मंजिल सैनी सहित शहर के गणमान्य नागरिक मौजूद रहेगे स्क्ुल के डायरेक्टर प्रियाशुं कुमार के अनुसार नारी सुरक्षा के आयोजन की समस्त तैयारियां लगभग पूर्ण कर ली गयी है कार्यक्रम में काफी तादाद में अभिभावक भी बच्चियो के साथ भाग लेगे।
loading...