Sunday, September 15

मार्च 2025 तक पूरा होगा संपर्क मार्ग का निर्माण

Pinterest LinkedIn Tumblr +

मेरठ 29 अगस्त (प्र)। शहरवासियों के लिए खुशखबर है। जिस जाम की समस्या के समाधान के लिए 40 सालों से बागपत रोड को रेलवे रोड से जोड़ने के लिए जैन नगर के पीछे से 825 मीटर लंबे संपर्क मार्ग बनाने की मांग चल रही थी, उसका निर्माण मार्च 2025 तक पूरा हो जाएगा। ऐसा होने पर 35 विभिन्न कालोनी वासियों के लिए बागपत रोड से रेलवे रोड जाने के लिए 40 मिनट का सफर समाप्त हो जाएगा। अभी पूरा चक्कर काटकर रेलवे रोड पहुंचा जाता है। इस संपर्क मार्ग के बन जाने से सीधा बागपत रोड से रेलवे रोड से मिल जाएगी, जो सिटी स्टेशन संपर्क मार्ग पर जाकर जुड़ेगी। बागपत रोड पर भी जाम से निजात मिलेगी।

बागपत रोड से रेलवे रोड को जोड़ने के लिए 825 मीटर लंबे संपर्क मार्ग का निर्माण कार्य प्रगति पर है। सड़क के समानांतर दोनों तरफ बाउंड्री वाल का निर्माण व दोनों तरफ कवर्ड नाली का कार्य शुरू हो गया है। जिससे सड़क पर वाहनों के अलावा कोई आवाजाही या हस्तक्षेप न हो। जैन नगर में बसे रिहायशी इलाके के पास बन रही बाउंड्री वाल मकानों की खिड़की से नीचे होगी। खिड़की बंद या खोलने के लिए इसमें कोई परेशानी नहीं आएगी, यह सुनिश्चित किया गया है। इनकी ऊंचाई लगभग एक से डेढ़ मीटर तक होगी। वन निगम द्वारा पेड़ हटाने का कार्य पूरा हो गया है विद्युत विभाग ने बिजली लाइन स्थानांतरित कर दी है। सड़क निर्माण के लिए आधार को खाली करा लिया गया । इसमें सात मीटर चौड़ी टू लेन काली पेंटेड सड़क का निर्माण होगा। सड़क निर्माण जुनेजा कंस्ट्रक्शन को सौंपा है। भारी व बड़े वाहनों को रोकने के लिए दोनों तरफ हाइट गेज स्थापित किए जाएंगे। रेलवे रोड पर शिव मंदिर के पास भी पुलिया निर्माण का कार्य शुरू होने जा रहा है। बता दें कि 13 मार्च को राज्यसभा सदस्य डा. लक्ष्मीकान्त बाजपेयी ने संपर्क मार्ग के कार्य का शुभारंभ किया था।

पुलों की जियो टैगिंग करेगा लोक निर्माण विभाग
लोक निर्माण विभाग जिले के सभी पुलों की जियो टैगिंग करेगा। इसका उद्देश्य यह है कि सभी पुलों को एक नंबर जारी किया जाएगा। जिससे उस पुल के बारे में निर्माण से लेकर संबंधित सभी जानकारी एक क्लिक पर देखी जा सकेंगी। पुल को निर्माण करने वाली कंपनी, पुल का इतिहास व अन्य सभी जानकारी इसमें उपलब्ध की जाएंगी। यह डाटा आनलाइन लोनिवि की वेबसाइट पर प्रदर्शित होगा। इसके लिए आनलाइन जीआइएस सर्वे चालू कर दिया गया है।

खरखौदा-मोहिउद्दीनपुरसे दिल्ली रोड तक होगा सुदृढ़ीकरण
खरखौदा से मोहिउद्दीनपुर चीनी मिल होते हुए दिल्ली रोड तक 14.5 किमी लंबी सड़क का सुदृढीकरण किया जाएगा । इसके लिए लोक निर्माण विभाग के प्रांतीय खंड को 20.42 करोड़ की वित्तीय व्यय समिति का अनुमोदन प्राप्त हो गया है। इसके बाद अब शासनादेश जारी होगा और टेंडर प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी।

इन कालोनियों को मिलेगा सीधा लाभ
दशमेश नगर, कमला नगर, जैन नगर, आनंदपुरी, प्रेम पूरी, मधुबन कालोनी, शंभू नगर, टीपी नगर, संत नगर, ज्वाला नगर, बसंत कुंज, नंदन नगर, रघुकुल विहार, चंद्रलोक, साबुन गोदाम, न्यू चंद्रलोक, उत्तम नगर, महावीर जी नगर, उत्सव हरि, कन्हैया वाटिका, नवल विहार, मुल्तान नगर, किशनपुरा, सुंदरम कालोनी, देव पार्क, ऋषि नगर, उमेश विहार, शांतिनगर, मलियाना, न्यू मेवला, देव श्री हाइट, आनंदा हाइट और उत्सव हाइट, ट्रांसपोर्ट नगर समेत 35 से ज्यादा कालोनियों को सीधा लाभ पहुंचेगा । ये कालोनियां बागपत रोड, जैन नगर व रेलवे रोड से संबंधित हैं।

Share.

About Author

Leave A Reply