गोविन्द इंजीनियरिग कॉलेज में वार्षिक खेल प्रतियोगिता ‘स्पर्धा-2018’ का शुभांरम्भ

0
560

मेरठ। आज दिनांक 30.03.2018 को गढ रोड स्थित राधा गोविन्द इंजीनियरिग कॉलेज के खेल मैदान मे वार्षिक खेल प्रतियोगिता स्पर्धा-2018 का शुभांरम्भ हुआ। प्रतियोगिता का शुभांरम्भ कालिज के चैयरमेन योगेश त्यागी ने किया। अपने सम्बोधन मे योगेश त्यागी ने कहा कि इस तरह के खेल आयोजन से छात्रो मे स्थित असीम ऊर्जा सकारात्मक ऊर्जा मे परिवर्तत हो जाती है ओर उनमे सहयोग की भावना बढती है। दो दिन चलने वाली इस खेलकूद प्रतियोगिता ‘स्पर्धा-2018’ के अन्तर्गत – वालीबाल, बास्केट बाल, बैडमिन्टन, कैरम, शतरंज, खो-खो, कब्डडी, रंगोली मेकिग, टैबल टेनिस तथा किक्रेट की प्रतियोगिताए करायी जायेगी। स्पर्धा के संयोजक प्रो0 संदीप शर्मा है।


खो-खो में एम.सी.ए विभाग की छात्राओं ने बी.टेक की छात्राओं को हराया। प्रतियोगिता के पहले दिन बी.टैक (मैकेनिकल.) ने बी.टैक (सिविल) को 6 रन से हराया। इस अवसर पर निदेशक डा. पी.के. सिंह, डा0 अमित शर्मा, अरविन्द कुमार, सदीप शर्मा, जय कुमार, अभिजीत बालियान, संजीव गोयल, डा. माधव सारस्वत, विजया सिंह, डा. रिजु पवार, मनीष जयसवाल, अंकिता करीर, दीपाली कपूर आदि शिक्षको ने छात्रो का उत्साहवर्धन किया।

loading...

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here