मेरठ 21 मार्च। 18 से 26 मार्च तक भैंसाली मैदान में एक करोड आहूतियों से संपन्न होने वाले श्री अयुतचंडी महायज्ञ में आज तीसरे दिन पूजा कराते संत तथा मुख्य यजमान श्री कृष्ण कंसल, श्रीमति कंसल, सुरजभान जी ज्ञानेंद्र अग्रवाल आदि पूजा में भाग लेते चित्र में नजर आ रहे हैं। इस मौके पर तमाम संतों व भक्तों की उपस्थिति भारी तादाद में देखने को मिली।
loading...