Sunday, September 15

मेरठ कॉलेज की नवनिर्वाचित प्रबंध समिति घोषित सदस्यों का हुआ जोरदार स्वागत

Pinterest LinkedIn Tumblr +

दैनिक केसर खुशबू टाइम्स
मेरठ, 03 सितंबर (विशेष संवाददाता) देश में उच्च शिक्षा के क्षेत्र में स्थापित कॉलेजो में शुमार मेरठ कॉलेज की प्रबंध समिति का निर्वाचन प्रधानाचार्य चुनाव अधिकारी श्री युद्धवीर सिंह की देखरेख तथा इसके लिए पर्यवेक्षक बनाए गए श्री वीर पाल सी सी एस कि निगरानी में निर्विरोध रूप से सम्पन्न हुए चुनाव के बाद पदाधिकारियों की घोषणा तालियों की गड़गड़ाहट के बीच श्री युद्धवीर सिंह द्वारा क्रमानुसार की गई ।

तत्पश्चात पूर्व अध्यक्ष श्री रितुराज सुरेश जैन तथा पूर्व सचिव व वर्तमान अध्यक्ष डॉ ओमप्रकाश व सचिव विवेक गर्ग द्वारा अपने सारगर्भित संबोधन में अब तक क्या किया गया और आगे क्या किया जाएगा विस्तार से जानकारी दी। ततपश्चात प्रधानाचार्य के रूप में अपने सहयोगियों दीपक शर्मा , चंद्र शेखर भारद्वाज ,दयानंद द्विवेदी , कपिल कुमार ,सचिन शर्मा , विनय कुमार बुरसर आदि के साथ नवनिर्वाचित अध्यक्ष डॉ ओम प्रकाश , सचिव विवेक गर्ग उपाध्यक्ष अमित बंसल और संयुक्त सचिव शुभेन्द्र मित्तल सहित सभी नवनिर्वाचित कार्यकारिणी सदस्यों रवि कुमार बिशनोई, गौरव अग्रवाल, अनुराग दुबलिश,आदित्य माहेश्वरी ,अंकुर बंसल, अनुराग गौर , जयवीर सिंह ,कृष्ण कुमार शर्मा , मोहित जैन ,पंकज रस्तोगी , पराग अग्रवाल ,पीयूष दुबलिश ,प्राची गुप्ता , राकेश खेतरपाल,एस पी देशवाल, संजीवेश्वर प्रकाश, शुभंकर शर्मा, सुशील कुमार , ओ पी शर्मा , पंकज मित्तल का बुके देकर सम्मान किया गया

इस मौके पर नवनिर्वाचित सदस्यों ने विशेष रूप से मौजूद अतिथियों सर्वश्री हर्षवर्धन राजवंशी बिट्टन, रामकुमार गुप्ता ,प्रदीप अरोरा , अमित शर्मा , मजीठिया बोर्ड यु पी के पूर्व सदस्य अंकित बिशनोई ,सोशल मीडिया एसोसिएशन के प्रवक्ता संदीप गुप्ता एलफा , एलेग्जेंडर क्लब के सचिव अमित संगल , बिल्डर जय प्रकाश अग्रवाल , अशोक गर्ग ,अमन अग्रवाल ,राकेश जैन , वशिष्ट गर्ग , विपिन अग्रवाल , संजय अग्रवाल अध्ययन , इंदर गर्ग , ज्ञानेंद्र अग्रवाल , पत्रकार मदन शर्मा , राजकुमार अग्रवाल, आदित्य बंधु , राजित गर्ग , हर्ष गर्ग आदि को माला पहनाकार स्वागत किया गया ।


निर्वाचित पदाधिकारियों व सदस्यों सहित वशिष्ट गर्ग , अंकित बिशनोई, संदीप गुप्ता एल्फा आदि ने की गई अच्छी व्यवस्था के लिए उनका आभार व्यक्त करते हुए प्रशंसा की गई ।

Share.

About Author

Leave A Reply