Sunday, December 22

20 करोड़ की लागत से होगा खरखौदा से मोहिउद्दीनपुर तक की सड़क का निर्माण

Pinterest LinkedIn Tumblr +

मेरठ 07 दिसंबर (प्र)। खरखौदा से मोहिउद्दीनपुर तक की सड़क से गुजरने वाले वाहन चालकों के लिए खुशखबरी है। अब उन्हें इस जर्जर सड़क गुजरने पर परेशानियों का सामना नहीं करना पड़ेगा। इस सड़क निर्माण के लिए मंजूरी मिल गई है। लोक निर्माण विभाग जल्द ही इस 14.75 किलोमीटर की सड़क का निर्माण कराएगा। करीब 20 करोड़ रुपये की लागत से सड़क का निर्माण होगा। इसके लिए टेंडर आमंत्रित किए गए हैं।

मोहिउद्दीनपुर शुगर मिल में जाने वाले किसानों के लिए मुसीबन बने खरखौदा- मोहिउद्दीनपुर मार्ग को दुरुस्त करने के लिए मंजूरी मिल गई है। लोक निर्माण विभाग ने इसके लिए टेंडर जारी कर दिए हैं। गांव देहात के किसान लगातार इस मार्ग की मरम्मत और पुर्ननिर्माण की मांग कर रहे थे। हालांकि इसके अलावा अन्य मार्गों के लिए प्रस्ताव भेजे गए हैं। उनकी मंजूरी भी जल्द हो जाएगी। फिलहाल सबसे बड़े 14.75 किलोमीटर के खरखौदा मोहिउद्दीनपुर मार्ग के लिए विभाग को हरी झंडी मिली है। जिसपर जल्द ही कार्य शुरू किया जाएगा।

लोक निर्माण विभाग के प्रांतीय खंड के अधिशासी अभियंता सतेंद्र सिंह ने बताया कि विभिन्न विकास कार्यों के लिए टेंडर जारी कर दिए गए है। खरखौदा से मोहिउद्दीनपुर तक 14.75 किलोमीटर की सड़क 20 करोड़ की लागत से बनाई जाएगी। यह सड़क पूरी तरह से जर्जर हालत में है। इस सड़क से गुजरने वाले वाहन चालकों और किसानों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। मोहिउद्दीनपुर शुगर मिल पर जाने के लिए इसी मार्ग का इस्तेमाल करना पड़ता है। ऐसे में किसानों को काफी दिक्कतें होती थी। लगातार इस मार्ग की मरम्मत के लिए मांग उठ रही थी। इसके लिए प्रस्ताव भेजा गया था। जिसे अब हरी झंडी मिल गई है। टेंडर जारी कर दिए गए हैं जल्द ही कार्य शुरू कराया जाएगा।

उन्होंने बताया कि इसके अलावा बहसूमा से शाहपुर बटावली तक 5.8 किलोमीटर का मार्ग और मवाना से कोल मुबारकपुर तक का मार्ग का निर्माण भी प्रस्तावित है। अभी इन्हें मंजूरी नहीं मिल पाई है। यह दोनों मार्ग 5 और 6 किलोमीटर के है। जिनमें 6 व 7 करोड़ रुपये लागत से कार्य कराया जाएगा। उन्होंने कहा कि इन मार्गों के अलावा गांव-देहात के तमाम खस्ताहाल पड़े मार्गों को लेकर प्रस्ताव भेजे गए हैं। जिन्हें मंजूरी मिलने की देरी है। मंजूरी मिलते ही उनके लिए भी टेंडर जारी कर कार्य शुरू करा दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि किसी भी सड़क को जर्जर हालत में नहीं रखा जाएगा। उनका प्रयास है कि सभी सड़के गड्ढा मुक्त हो सके।

Share.

About Author

Leave A Reply