Sunday, September 15

दो विश्वविद्यालयों में शुरू हो गई नए कुलपतियों की तलाश, राजभवन ने सीसीएसयू व मां शाकुंभरी विश्वविद्यालय के लिए मांगे आवेदन

Pinterest LinkedIn Tumblr +

मेरठ 29 अगस्त (प्र)। चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय (सीसीएसयू) मेरठ और मां शाकुंभरी विश्वविद्यालय सहारनपुर के लिए नए कुलपतियों की तलाश शुरू हो गई है। राजभवन की ओर से दोनों विश्वविद्यालयों में कुलपति पदों के लिए आवेदन स्वीकार किए जा रहे हैं। सीसीएसयू में आवेदन के लिए अंतिम तिथि शुक्रवार चार अक्टूबर है तो मां शाकुंभरी विश्वविद्यालय के लिए बुधवार नौ अक्टूबर तक आवेदन स्वीकार किए जाएंगे। सीसीएसयू की वर्तमान कुलपति प्रोफेसर संगीता शुक्ला ने 24 दिसंबर 2021, जबकि शाकुंभरी विश्वविद्यालय के वर्तमान कुलपति प्रोफेसर एचएस सिंह ने 30 दिसंबर 2021 को पदभार ग्रहण किया था।

पद पाने की दौड़ शुरू: सीसीएसयू और इससे निकले तीन जिलों के लिए बने मां शाकुंभरी विश्वविद्यालय में कुलपति पद के लिए आवेदनों के जरिए दौड़ शुरू हो चुकी है। दोनों ही राज्य विश्वविद्यालय हैं। सीसीएसयू के अंतर्गत छह जिलों में 700 से अधिक कालेज हैं। मां शाकुंभरी विश्वविद्यालय सहारनपुर के अंतर्गत तीन जिलों में 212 कालेज हैं। रैंकिंग मिलीं, गुणवत्ता की जंग जारी: प्रो. संगीता शुक्ला के मार्गदर्शन में सीसीएसयू ने नैक मूल्यांकन में अब तक का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने के साथ ही एनआइआरएफ नेशनल रैंकिंग क्यूएस वर्ल्ड रैंकिंग सहित कुछ अन्य रैंकिंग में हिस्सा लेकर बेहतर प्रदर्शन किया।

राजभवन की वेबसाइट पर करना होगा आनलाइन आवेदन
दोनों राज्य विश्वविद्यालयों में नए कुलपतियों की नियुक्ति तीन वर्ष के लिए होगी। आवेदकों की अधिकतम आयु 65 वर्ष से कम हो। विज्ञापन के अनुसार प्रधान कार्यपालक और शैक्षणिक अधिकारी होने के नाते कुलपति अभ्यर्थी में उच्च कोटि की क्षमता, सत्यनिष्ठा, नैतिकता व संस्थागत वचनबद्धता होनी चाहिए। अभ्यर्थी को विख्यात शिक्षाविद् होने के साथ ही ठोस प्रशासनिक अनुभव होना चाहिए। आवेदक केवल राजभवन की वेबसाइट www.upgovernor.gov.in पर ही आनलाइन आवेदन करें।

Share.

About Author

Leave A Reply