Sunday, September 15

थाने से महज 500 मीटर की दूरी पर सेंट फ्रांसिस स्कूल के बाहर रोज लगता है जाम

Pinterest LinkedIn Tumblr +

मेरठ 14 अगस्त (प्र)। कंकरखेड़ा में थाने से महज 500 मीटर की दूरी पर स्थित सेंट फ्रांसिस स्कूल ने जाम की समस्या से दिक्कत ही दिक्कत उत्पन्न कर रखी है। स्कूल की छुट्टी होने के बाद यहां भयंकर जाम लगता है। जाम लगने के कारण यह रोड बंद हो जाती है। जिसके चलते घंटों तक लोगों को चिलचिलाती धूप और तपती गर्मी में खड़े होने के लिए मजबूर होना पड़ता है।

बढ़ती भीड़ के कारण यहां आए दिन हादसे भी होते रहते हैं, लेकिन इतना कुछ होने के बाद भी पुलिस आज तक स्कूल प्रबंधक के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं कर पाई है। स्कूल प्रबंधन द्वारा इस जाम से निजात दिलाने के लिए आज तक कोई भी ऐसे कदम नहीं उठाए गए हैं। जिससे जाम से निजात मिल सके। स्कूल में सुबह साढ़े सात बजे बच्चों के आने का समय है। दोपहर में डेढ़ बजे स्कूल की छुट्टी होती है। अक्सर दोनों समय स्कूल के बाहर जाम लग जाता है।

जाम लगने का मुख्य कारण है। स्कूल के बाहर पार्किंग न होना और पार्किंग के स्थान पर स्कूल प्रबंधक द्वारा फुलवाड़ी लगा देना है। स्कूल प्रबंधक द्वारा इस जाम से छुटकारा दिलाने के लिए भी कोई प्रयोग नहीं किया। जिसके चलते जाम लग जाता है। वहीं, इस संबंध में कंकरखेड़ा इंस्पेक्टर योगेश शर्मा का कहना है कि जाम की समस्या उनके संज्ञान में है। पुलिस कर्मियों को यहां लगाकर इस समस्या से निजात दिलाई जाएगी।

स्थानीय लोगों ने जाम की समस्या को लेकर स्कूल की प्रिंसिपल और थाना पुलिस से शिकायत की, लेकिन आज तक कोई सुनवाई नहीं हुई। आरोप यहां तक है कि स्कूल की प्रिंसिपल इस समस्या को लेकर स्थानीय लोगों से मिलती तक नहीं है।

स्कूल के बाहर जब छुट्टी होती है तो वाहन रोड पर खड़े रहते हैं। जिसके चलते जाम लग जाता है। जाम लगने के कारण भीड़ अधिक होने से यहां हादसे भी होते रहते हैं। आए दिन मारपीट की घटनाएं भी यहां होती रहती है। पुलिस द्वारा आज तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है।

Share.

About Author

Leave A Reply