Sunday, December 22

मेरठ में अभी दो दिन और होगी झमाझम बरसात

Pinterest LinkedIn Tumblr +

मेरठ 11 सितंबर (प्र)। शहर में सोमवार देर शाम से रुक-रुककर बरसात का दौर जारी है। मंगलवार शाम तक 44 मिलीमीटर बरसात हुई। इस बार मानसून विलंब से अपना असर दिखा रहा है। 10 दिन में पूरे सितंबर माह की बरसात का कोटा लगभग पूरा हो गया है। मंगलवार को अधिकतम तापमान 32.6 रिकार्ड किया गया। मौसम विभाग ने अभी दो दिन और बरसात होने का अनुमान जताया है। सोमवार को शाम से तेज बौछारें पड़नी शुरू हुई थीं। इसके बाद रुक-रुककर बरसात होती रही। रात 12 बजे से रात ड़ेढ बजे तक मूसलधार बरसात हुई। इस दौरान शहर के बड़े इलाके की बिजली भी गुल रही। मंगलवार को दोपहर 12 बजे से पानी बरसना शुरू हुआ, जो डेढ बजे तक बंद हो गया। जबकि घने बादल छाए रहे। हालांकि जनपद के अलग अलग भागों में बरसात की मात्रा में काफी अंतर देखने को मिला है। सोमवार रात शहर में 40 मिलीमीटर बरसात हुई।  जबकि, सरधना में 16 और मवाना में नाममात्र को बूंदाबांदी हुई।

वहीं मंगलवार की दोपहर हुई झमाझम बारिश महानगर को जलमग्न कर डाला। हर क्षेत्र में पानी ही पानी नजर आया। मलिन बस्तियों से लेकर पॉश कालोनियों तक में जलभराव हुआ। कुछ क्षेत्रों में सरकारी दफ्तरों, थानों में पानी भरने से वहां आने वाले फरियादियों को दिक्कत हुई। नाले नालियों का पानी व गंदगी सड़कों पर बहने से लोगों को उससे बचने के लिए पानी की निकासी का इंतजार करना पड़ा। बारिश रुकने पर एक साथ भीड़ सड़कों पर उतरने से वहां जाम लग गया।

आगे बढ़ रहा डीप डिप्रेशन
सितंबर के दूसरे सप्ताह से मानसून मेहरबान हुआ है। एक दो दिन के अंतराल पर अच्छी बरसात देखने को मिल रही है। बंगाल की खाड़ी में बना डीप डिप्रेशन क्षेत्र आगे बढ़ रहा है। एनसीआर के वायु मंडल की ऊंचाई पर आदृ हवाओं का प्रवाह बना हुआ है, जिससे मानसून ट्रफ में हलचल हुई है। यही कारण है कि लगातार बरसात देखने को मिल रही है।
बुधवार और गुरुवार को भी अच्छी बरसात की संभावना है। 13 सितंबर तक मौसम की ऐसी स्थिति बनी रहेगी। अधिकतम तापमान 30 डिग्री के आसपास रहेगा।

उमस भरी गर्मी से मिली राहत, हवा हुई शुद्ध
लगातार बरसात की झड़ी से जनमानस ही नहीं प्रकृति भी उल्लासित नजर आ रही है। लंबे समय से उमस भरी गर्मी से परेशान लोगों को राहत मिली है। हवा की गुणवत्ता शुद्ध हो गई। शाम छह बजे वायु गुणवत्ता सूचकांक पल्लवपुरम में 41, गंगानगर में 46, जयभीमनगर में 50 रिकार्ड किया गया। यह शुद्ध हवा का सूचक है।

Share.

About Author

Leave A Reply