गंगानगर 03 जनवरी। मवाना रोड स्थित नेहरू नगर में चोरों ने दिनदहाड़े मंदिर का दानपात्र काटकर हजारों की नकदी साफ कर दी। शिव मंदिर पर पंडित कन्हैया झा देखरेख करते हैं। पंडित के मुताबिक वह गत दिवस सुबह पूजा कर बाहर चले गए थे। शाम को वापस लौटे तो मंदिर का द्वार खुला मिला।वहीं भगवान की मूर्ति के बराबर में लगा दानपात्र कटा हुआ था। चोर दानपात्र से हजारों रूपये की नकदी साफ कर चुके थे। पंडित कन्हैया झा द्वारा थाने में अज्ञात के खिलाफ तहरीर दी गयी है। स्थानीय लोगों ने कहा कि गली में सीसीटीवी कैमरे भी लगे हैं।
loading...