मेरठ 27 सिंतबर। मेरठ मंडलायुक्त की अध्यक्षता में सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विस लिमिटेड बोर्ड की तेरवीं बैठक में मेरठ कमिश्नर डाॅ. प्रभात कुमार द्वारा बिंदुवार पत्रावलियों की समीक्षा कर मौजूद अधिकारियों को जनहित की सुविधाएं जुटानें और शासन की नीतियों के तहत टांसपोर्ट सुविधा उपलब्ध कराने के निर्देश दिये गये।
दिन में तीन बजें जिलाधिकारी मेरठ श्री समीर वर्मा व वीसी एमडीए सीताराम यादव, एसपी ट्रैफिक संजय वाजपेयी व आरटीओं मेरठ, मुख्य अभियंता नगर निगम, कुलभुषण वाष्णेय, सूचना अधिकारी आशुतोष चंदौला आदि सहित आरटीओ व सबंधित अन्य विभागों के अधिकारियों की मौजूदगी में हुई बैठक में चल रही चर्चा को सुनकर यह स्पष्ट हुआ की कमिश्नर डाॅ. प्रभात कुमार द्वारा सहयोगी अधिकारियों को यह सीधे सीधे समझाया गया की सिटी टांसपोर्ट व्यवस्था मे जनता को कोई कठिनाई नही होनी चाहिए और सरकार का ना हो कोई नुकसान। सभी विभागों के अधिकारी तालमेल बैठाकर शासन हित में काम करे।
loading...