मेरठ/छतरपुर 25 जनवरी (विशेष संवाददाता) मध्यप्रदेश के गढ़ा बागेश्वर धाम के शास्त्री धीरेंद्र कृष्ण इन दिनों देशभर के साधु संतों और धार्मिक विचारधारा के नागरिकों में चर्चाओं में है। बताते चलें कि बीते दिनों धीरेंद्र शास्त्री के भाई लोकेश गर्ग द्वारा बमिठा थाने में दर्ज कराई एक शिकायत में कहा गया कि उनके पास एक अज्ञात व्यक्ति का कॉल आया जिसमें धीरेंद्र शास्त्री से बात कराने को कहा गया। और यह कहने पर कि बात होना संभव नहीं है तो दूसरी ओर से कहा गया कि उनकी तेरहवी की तैयारी कर लेना। खबरांं के अनुसार फोन करने वालें ने अपना नाम अमर सिंह बताया। दूसरी तरफ इस प्रकरण में गत दिनों छतारी कस्बे में बागेश्वर धाम सरकार के समर्थन में सैंकड़ों की तादात में महिला पुरूषों ने पदयात्रा निकाली। तो इस मामले में जैसे जैसे खबरें आगे बढ़ रही हैं। धार्मिक आस्था से ओतप्रोत नागरिकों और साधु संतों में एक प्रकार की कसमहाट नजर आ रही है। कुछ भक्तो का कहना था कि अगर साधु संतों की जान को खतरा है तो सरकार उन्हें पूर्ण सुरक्षा उपलब्ध कराए। मध्य प्रदेश में भाजपा की सरकार है। अगर इसमें भी साधु संतों को डर डर कर रहना पड़े तो फिर अपने आप को सुरक्षित कब महसूस करेंगे।
बागेश्वर धाम के शास्त्री को जान से मारने की धमकी, साधु संतों में कसमसाहट
loading...