Sunday, September 15

पास कराने के नाम पर ठगी करने वाले तीन गिरफ्तार

Pinterest LinkedIn Tumblr +

मेरठ 31 अगस्त (प्र)। एसटीएफ की मेरठ यूनिट ने आगरा के थाना ट्रांस यमुना क्षेत्र स्थित होटल से तीन ठगों को गिरफ्तार किया है। तीनों आरोपित उत्तर प्रदेश पुलिस कांस्टेबल भर्ती में अनधि से पास कराने के नाम पर ठगी करने की फिराक में थे। इससे पहले भी ये आरोपित रेलवे भर्ती बोर्ड की परीक्षा (आरआरबी) में अभ्यर्थियों से ठगी कर चुके हैं। उक्त मामले में पुलिस इन्हें पकड़ नहीं पाई थी, जबकि फरवरी में हुई पुलिस भर्ती परीक्षा में भी इन्होंने अभ्यर्थियों से ठगी की थी। इस मामले में मुकदमा दर्ज होने के बाद अदालत से अग्रिम जमानत पर थे। पुलिस ने उनकेकब्जे से चार अभ्यर्थियों के एडमिट कार्ड भी बरामद किए।

पुलिस लाइन स्थित कार्यालय में शुक्रवार को प्रेसवार्ता में एसटीएफ के एएसपी बृजेश सिंह ने बताया कि मेरठ यूनिट की टीम ने मुखबिर की सूचना पर आगरा के ट्रांस यमुना थाना क्षेत्र के डीएनसी रेस्टोरेंट एवं होटल में छापामारी की। होटल के अंदर अमित पुत्र ओमप्रकाश निवासी कलंदी विहार थाना ट्रांस यमुना जनपद आगरा, अखिलेश पुत्र शंभूदयाल निवासी गांव सिकेहरा थाना मठसेना जनपद फिरोजाबाद और विनय कुमार पुत्र प्रवेश चंद निवासी गांव पीसनी थाना मठसेना जनपद फिरोजाबाद को गिरफ्तार कर लिया। तीनों आरोपित उत्तर प्रदेश पुलिस कांस्टेबल भर्ती में ठगी का प्रयास कर रहे थे।

कुछ अभ्यर्थियों को पुलिस भर्ती की लिखित परीक्षा में उत्तीर्ण कराने का झांसा देकर मोटी रकम मांग रहे थे। उनके कब्जे से पुलिस ने एक लाख की नगदी, चार एडमिट कार्ड उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती, 17 एडमिट कार्ड अन्य विभागों की परीक्षा के, चार मोबाइल फोन, एटीएम कार्ड, आधार कार्ड और कई मोबाइल सिम बरामद किए हैं। एसटीएफ आरोपितों से मिले कागजों के आधार पर जांच कर रही है।

Share.

About Author

Leave A Reply